loader

बंगाल में मुख्यमंत्री-राज्यपाल के बीच टकराव बढ़ा, ममता ने ट्विटर पर ब्लॉक किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपने ट्विटर अकाउंट से ब्लॉक कर दिया। राज्यपाल ने कहा था कि बंगाल "लोकतंत्र के लिए एक गैस चैंबर" बन गया है। मुख्यमंत्री ममता राज्यपाल धनखड़ के इस ट्वीट से बेहद नाराज थीं। इस घटनाक्रम के बाद सीएम-गवर्नर संबंध सुधरने की संभावनाएं क्षीण हो गई हैं। ममता ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं इसके लिए पहले से माफी मांगती हूं। वह (जगदीप धनखड़) हर दिन कुछ न कुछ ट्वीट करके मुझे या मेरे अधिकारियों को गाली देते हैं। असंवैधानिक, अनैतिक बातें कहते हैं। वह अफसरों को सीधे निर्देश देते हैं। चुनी हुई सरकार बंधुआ मजदूर बन गई है। इसलिए मैंने उन्हें ब्लॉक किया है।"
ताजा ख़बरें
ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि राज्यपाल ने कई मौकों पर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्यपाल धनखड़ को हटाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा, "हालांकि, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।"

उनका यह कदम महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर ममता बनर्जी सरकार पर राज्यपाल धनखड़ के नवीनतम हमले से प्रेरित था। राज्यपाल ने कहा था, "मैं बंगाल की पवित्र भूमि को खून से लथपथ (हिंसा में) नहीं देख सकता। राज्यपाल धनखड़ ने कहा था - 

मानवाधिकारों को कुचलने की यह राज्य (पश्चिम बंगाल) प्रयोगशाला बनता जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि राज्य लोकतंत्र गैस चैंबर में बदल रहा है।


-जगदीप धनखड़, राज्यपाल, बंगाल

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक कार्यक्रम में कहा, "बंगाल में कानून का शासन नहीं है। यहां केवल शासक शासन करता है। लेकिन संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है।" राज्यपाल 2019 में अपनी नियुक्ति के बाद से बंगाल के राज्यपाल बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष पर संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। राज्यपाल का कहना था कि उन्होंने सूचनाएं मांगी थीं, पर मांगी गई जानकारी प्रदान नहीं की थी।

विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर उनका विवाद रहा है, उन्होंने नौकरशाहों को स्पष्टीकरण के लिए अपने कार्यालय में बुलाया।

पिछले हफ्ते, राज्यपाल ने विधानसभा परिसर में बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद, बंगाल की राजनीतिक स्थिति को "भयानक और भयावह" बताया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें