कांग्रेस की सोमवार की रात की चेतावनी के बावजूद, सचिन पायलट राजस्थान में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दबाव बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ आज मंगलवार 11 अप्रैल को उपवास रखने पर अडिग हैं। पायलट ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब पार्टी राजस्थान में चुनावी मोड में है और उसे बीजेपी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह सचिन के धरने की टाइमिंग गलत है। अब यही माना जाएगा कि वो बीजेपी के हाथों इस्तेमाल हो रहे हैं।
कांग्रेस ने कहा- पायलट का धरना अवैध, क्या सचिन मानेंगे
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025

करप्शन के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज एक दिन का धरना देने की घोषणा की है। लेकिन सोमवार देर रात कांग्रेस ने उनके धरने को पार्टी विरोधी गतिविधि करार दे दिया है। सवाल है कि क्या आज सचिन मानेंगे या बगावती तेवर बरकरार रहेंगे। बस थोड़ी देर में सब साफ हो जाएगा।
























