इस पैनल में वरिष्ठ नेता सलमान ख़ुर्शीद, अशोक चव्हाण, मनीष तिवारी, विन्सेंट पाला और जोथी मानी शामिल थे।
लेकिन कांग्रेस केवल पैनल बनाने से नहीं बच सकती। उसकी इन लगातार हार की वजह से वह तो कई राज्यों में रसातल में गई ही है, उसके लचर रवैये के कारण देश में मजबूत विपक्ष भी ख़त्म हो गया है।