राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाने के लिए कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा पर पलटवार किया है। इसने कहा कि जब नेताओं की सुरक्षा की बात आती है तो 'घटिया राजनीति' नहीं की जानी चाहिए।
राहुल को हिंसा से जोड़ने पर कांग्रेस बोली- बीजेपी की 'घटिया राजनीति'
- राजनीति
- |
- 15 Jul, 2024
डोनल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद बीजेपी ने आख़िर किस आधार पर आरोप लगाया कि राहुल प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ हिंसा को बढ़ावा देते हैं? जानिए, कांग्रेस ने अब क्या पलटवार किया है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और पूरी भाजपा नेहरू जी, इंदिरा जी और पूरे परिवार के खिलाफ झूठ फैलाकर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ लोगों को भड़का रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'उन्होंने (मोदी सरकार ने) रहस्यमय तरीक़े से उनकी एसपीजी सुरक्षा भी वापस ले ली।'