कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रही खींचतान ने एक बार केरल की राजनीति में हलचल मचा दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने अपने सहयोगी के. मुरलीधरन के ‘वे हम में से नहीं हैं’ बयान पर तीखा जवाब दिया। थरूर ने मुरलीधरन के बयान की विश्वसनीयता और उनके पार्टी में पद पर सवाल उठाते हुए कहा, 'पहले यह बताएँ कि इस दावे का आधार क्या है? ये लोग कौन हैं? पार्टी में इनका क्या पद है?' यह विवाद राष्ट्रीय सुरक्षा और पार्टी निष्ठा को लेकर थरूर के हालिया बयानों से शुरू हुआ, जिसने केरल कांग्रेस इकाई में तनाव को और बढ़ा दिया है।