कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की सियासी गंगा में कांग्रेस की जर्जर हो चुकी नाव की पतवार संभाल कर इसे मझधार में उतार दिया है। उन्हें अगले दस-ग्यारह महीनों में पार्टी की इस नाव को उस मुकाम तक पहुंचाना है, जहां देश के सबसे बड़े और सबसे अहम सियासी राज्य की सत्ता का सिंहासन है।