‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’ की कहावत को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस ने एक नई कहावत गढ़ दी है- ‘सवा साल न चले एक क़दम भी।’ दरअसल, कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के सवाल पर आज भी वहीं की वहीं खड़ी है जहां वो सवा साल पहले तब खड़ी थी जब राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
नया अध्यक्ष चुन पाएगी कांग्रेस कार्यसमिति या यूं ही अटका रहेगा मामला?
- राजनीति
- |
- |
- 24 Aug, 2020

सोनिया को लिखी गई चिट्ठी ने कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर अंदर ही अंदर चल रहे तूफ़ान को सामने ला दिया है।
सोमवार को फिर इस मसले पर कार्यसमिति की बैठक हो रही है। ऐसे में यह सवाल अहम हो जाता है कि क्या इस बैठक में होने वाले मंथन से कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलेगा?