कांग्रेस अध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी नेताओं के तमाम सवालों के बीच शुक्रवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। बैठक के बाद पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जून 2021 में होगा।
जून में होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव: केसी वेणुगोपाल
- राजनीति
- |
- 22 Jan, 2021
कांग्रेस अध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी नेताओं के तमाम सवालों के बीच शुक्रवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई।

पार्टी नेताओं के बीच हुई बहस
एनडीटीवी के मुताबिक़, कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी के दो गुटों के बीच बहस भी हुई। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि इस बात को यहीं ख़त्म कर हमें आगे बढ़ना चाहिए। सीडब्ल्यूसी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं ग़ुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक और पी. चिदंबरम ने जल्द से जल्द संगठन के चुनाव कराने की मांग की। इससे पहले भी ये नेता कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव और आंतरिक चुनाव कराने की मांग को लेकर सवाल उठा चुके हैं।