पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार सोमवार को बुरी तरह घिर गई। संसद के बाहर पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई दावे किए। इसी मुद्दे पर राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जोरदार हमला बोला। खड़गे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के दावे पर सवाल उठाए। खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकवादी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। उन्होंने सरकार से इस मामले में स्पष्ट जानकारी मांगी।