पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार सोमवार को बुरी तरह घिर गई। संसद के बाहर पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई दावे किए। इसी मुद्दे पर राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जोरदार हमला बोला। खड़गे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के दावे पर सवाल उठाए। खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकवादी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। उन्होंने सरकार से इस मामले में स्पष्ट जानकारी मांगी।
खड़गे ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस देते हुए कहा, “मैंने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर नोटिस दिया है। आज तक आतंकवादी पकड़े नहीं गए हैं। सभी दलों ने सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया था। सरकार को हमें बताना चाहिए कि इस मामले में क्या हुआ।”

ट्रंप ने 24 बार दावा दोहराया

उन्होंने ट्रंप के उस दावे पर भी सवाल उठाए, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए सैन्य तनाव को अमेरिका ने व्यापार के जरिए सुलझाया था। खड़गे ने कहा कि ट्रंप ने 24 बार इस दावे को दोहराया, लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया। बता दें ट्रंप ने संसद सत्र शुरू होने से दो दिन पहले न सिर्फ अपना दावा दोहराया बल्कि 5 जेट विमानों के मार गिराने की बात भी कही। सरकार इस बात का जवाब न तो बाहर ठीक से ट्रंप को ललकारते हुए दे पा रही है और न ही सोमवार को वो संसद में दे पाई है।
ताज़ा ख़बरें
खड़गे ने यह भी उल्लेख किया कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वीकार किया था कि पहलगाम हमले में खुफिया विफलता हुई थी। खड़गे ने सरकार से पूछा कि वह इस मुद्दे पर चुप क्यों है।
इसके जवाब में, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा यही कहते रहे कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है। हालांकि, सदन में हंगामे के कारण कार्यवाही बार-बार स्थगित होती रही। इस हंगामे में सिर्फ विपक्ष ही नहीं बीजेपी के सांसद भी बराबर शामिल थे। उधर, कांग्रेस के लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई ने भी पहलगाम हमले और सुरक्षा चूक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया था।
राजनीति से और खबरें
इस मुद्दे पर विपक्ष का कहना है कि सरकार को ट्रंप के बार-बार के दावों का स्पष्ट जवाब देना चाहिए। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “पिछले 59 दिनों में ट्रंप ने कम से कम 24 बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध को रोका।” इस बीच, ट्रंप ने सऊदी अरब में अपने एक भाषण में फिर से दावा किया कि उनकी सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया। उन्होंने कहा, “हमने दोनों देशों से कहा कि अगर वे हथियारों का इस्तेमाल करेंगे तो हम व्यापार नहीं करेंगे।”