loader

'9 साल, 9 सवाल', पीएम मोदी चुप्पी तोड़ें: कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ साल को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी से 9 सवाल पूछे हैं। विपक्षी पार्टी ने प्रमुख मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर चुप्पी साधे रहने का आरोप लगाया है। नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी और 2019 में उन्होंने 30 मई को दूसरे कार्यकाल के लिए दूसरी बार पीएम पद की शपथ ली थी।

इस बीच कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को कहा है कि वह इस मौक़े पर प्रधानमंत्री से नौ सवाल करना चाहती है। कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इन सवालों पर अपनी चुप्पी तोड़ें।'

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में '9 साल, 9 सवाल' नामक एक दस्तावेज जारी किया, जिसमें पार्टी के सवालों को सूचीबद्ध किया गया है। इन नौ सवालों में अर्थव्यवस्था और भ्रष्टाचार से लेकर कोरोना महामारी और सामाजिक न्याय तक के मुद्दों को उठाया गया है। 

कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के जश्न मनाने से पहले प्रधानमंत्री को इन नौ सवालों का जवाब देना चाहिए।

ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आज पीएम मोदी को माफी दिवस मनाना चाहिए। बीते 9 साल में जितनी बातें इन्होंने मेनिफेस्टो, वादों, भाषणों और मन की बात में की, वो सब काल्पनिक हैं। 9 साल का हिसाब मांगने पर 900 साल पीछे मत ले जाइए। 9 साल में आपने क्या किया, ये बताइए।'

कांग्रेस ने जो 9 सवाल किए हैं उसको उसने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है।

congress question on pm narendra modi 9 years government - Satya Hindi

कांग्रेस की एक और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि बीते 9 वर्षों में देश ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का तांडव देखा है। उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने जो दावे किए, वो झूठे साबित हुए। ऐसे में सरकार को अपनी 'नाकामी का उत्सव' मनाना चाहिए। और अब पीएम मोदी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ही देनी चाहिए।'

जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभाती रहेगी। उन्होंने कहा है कि 27 और 28 मई को हम अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें