अब पीएम मोदी की मां पर एआई वीडियो को लेकर कांग्रेस विवादों में है और इस पर बीजेपी हमलावर है। कांग्रेस ने एक विवादास्पद एआई-जनरेटेड वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी को दिखाया गया है। वीडियो में हीराबेन का किरदार पीएम मोदी को 'वोट चोरी' और राजनीतिक नाटकबाजी के लिए फटकार लगाते हुए नजर आता है। कांग्रेस ने इसे 'मां की सलाह' बताकर बचाव किया, लेकिन बीजेपी ने इसे 'घिनौना' और 'महिलाओं का अपमान' करार देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। इस बीच, सोशल मीडिया पर आईटी सेल के समर्थकों ने राहुल और सोनिया गांधी के विवादित एआई वीडियो जारी किए हैं।
बहरहाल, बिहार कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से बुधवार को जारी 36 सेकंड के इस वीडियो को 'एआई जेनरेटेड' लेबल के साथ पोस्ट किया गया। वीडियो में पीएम मोदी का किरदार बिस्तर पर लेटते हुए कहता है, "आज की 'वोट चोरी' हो गई, अब अच्छी नींद लो।" इसके बाद सपने के दृश्य में हीराबेन का किरदार प्रकट होता है, जो कहती है, "पहले नोटबंदी के दौरान लंबी कतारों में खड़ा कराया, फिर मेरे पैर धोने का रील बनवाया। अब बिहार में फिर ड्रामा कर रहे हो। कितना गिरोगे राजनीति में?"
वीडियो में हीराबेन का किरदार आगे कहता है, 'तुम्हें शर्म नहीं आती? मेरा नाम वोट के लिए इस्तेमाल कर रहे हो।' इससे डरकर पीएम मोदी का किरदार चौंककर उठ जाता है। कांग्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'साहब के सपनों में आईं 'मां'। देखिए रोचक संवाद।' यह वीडियो 'वोटर अधिकार यात्रा' अभियान का हिस्सा लगता है, जिसमें राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया है। वीडियो वायरल हो गया और लाखों व्यूज बटोर चुका है।
महिलाओं का अपमान: बीजेपी
बीजेपी ने वीडियो को 'घिनौना', 'नीच' और 'महिलाओं के प्रति असंवेदनशील' बताते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री की माँ को गाली देने का कोई पछतावा नहीं। कांग्रेस ने न सिर्फ़ झूठ बोलकर आरोपी का बचाव किया, बल्कि तारिक अनवर का भी बचाव किया। और अब बिहार कांग्रेस ने एक घिनौने वीडियो के साथ सारी हदें पार कर दीं। यह पार्टी गांधीवादी की बजाय गालीवादी हो गई है। महिला और मातृ शक्ति का अपमान कांग्रेस की पहचान है। शर्मनाक।"
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इसे 'घटिया मानसिकता' का प्रतीक बताया और कहा, 'घटिया लोगों की घटिया मानसिकता। प्रधानमंत्री जी के मॉं को तो छोड़ दो। गॉंव का गरीब आदमी प्रधानमंत्री बना है यह तो पाश्चात्य संस्कृति के खिलाफ है, जीवन भर उनको मौत का सौदागर कहते रहे, अब तो नीचता की पराकाष्ठा है।'
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि 'कांग्रेस ने राजनीतिक सीमाओं को लांघ लिया है। दिवंगत मां को अपमानित करना असहनीय है। बिहार की जनता इसका जवाब देगी।' बीजेपी ने कहा है, 'पहले कांग्रेस-आरजेडी ने पीएम मोदी की मां को गाली दी, अब एआई वीडियो से अपमानित कर रहे हैं।'
भाजपा ने इसे हालिया दरभंगा रैली से जोड़ा, जहां कांग्रेस-आरजेडी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान कुछ लोगों ने पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित अपशब्द कहे थे। पीएम मोदी ने खुद उस घटना पर दुख जताते हुए कहा था, 'मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। वे 100 वर्ष की आयु में चली गईं। फिर भी उन्हें गाली दी गई। यह सभी मां-बहनों का अपमान है।' भाजपा ने चेतावनी दी कि बिहार चुनावों में कांग्रेस को इसका करारा जवाब मिलेगा।
अपमान नहीं, नसीहत है: कांग्रेस
कांग्रेस ने वीडियो का बचाव करते हुए कहा कि इसमें कोई अपमान नहीं है, बल्कि यह एक मां की सलाह है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा, 'यह हास्य है, नसीहत है। पीएम को सब कुछ सहना चाहिए, यहां तक कि विपक्ष का हास्य भी। इसमें कोई अपमान नहीं है।' कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि पीएम मोदी खुद अपनी मां का नाम वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं।
बिहार चुनावों के लिए राजनीति!
यह विवाद बिहार विधानसभा चुनावों से पहले तेज हो रहा है, जहां भाजपा-जेडीयू गठबंधन सत्ता में है और महागठबंधन चुनौती दे रहा है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर को पक्षपाती बताया है। पिछले महीने दरभंगा में हुई घटना ने आग में घी डाला था, जहां रैली के मंच से कथित गालियां दी गईं। इससे पटना में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।
यह विवाद राजनीतिक नैतिकता पर सवाल खड़े कर रहा है। एआई के इस्तेमाल से चुनावी प्रचार बदल रहा है, लेकिन व्यक्तिगत हमले विपरीत असर डाल सकते हैं। बिहार की जनता अब भाजपा-कांग्रेस के इस युद्ध को कैसे देखती है, यह चुनाव परिणाम तय करेंगे।