कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने गांधी परिवार पर तीखा हमला किया है और कहा है कि 'पार्टी के निर्णय लेने वालों की दृष्टि अब युवाओं की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है'।  शेरगिल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में पद छोड़ने के पीछे कई कारण गिनाए हैं।