दिल्ली में नए साल पर राजनीति की शुरुआत दो राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाजी के साथ हुई है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार 1 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को लिखे पत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर मतदाताओं के नाम हटवाने और कैश बांटने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने भागवत से पूछा है कि क्या वो बीजेपी की ऐसी राजनीति का समर्थन करते हैं।
दिल्ली चुनाव 2025ः आप प्रमुख केजरीवाल ने संघ बॉस भागवत को पत्र क्यों लिखा?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार 1 जनवरी 2025 को एक पत्र आरएसएस चीफ मोहन भागवत को लिखा है। यह पत्र चर्चा का विषय बन गया है। भागवत और आरएसएस ने तो नहीं लेकिन बीजेपी ने फौरन ही इसका जवाब दिया। आरएसएस के बारे में मीडिया के एक वर्ग ने यह खबर प्रमुखता से पेश की थी कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा की शानदार जीत के पीछे आरएसएस है। हालांकि संघ और भाजपा आलाकमान (मोदी-शाह) के बीच मनमुटाव की खबरें भी आई थीं। तो क्या केजरीवाल ने संघ प्रमुख को पत्र लिखकर एक तरह से उन्हें खुश करने की कोशिश की है, ताकि संघ दिल्ली चुनाव से दूर रहे। जानिये पूरी राजनीतिः

केजरीवाल और मोहन भागवत