दिल्ली में नए साल पर राजनीति की शुरुआत दो राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाजी के साथ हुई है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार 1 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को लिखे पत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर मतदाताओं के नाम हटवाने और कैश बांटने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने भागवत से पूछा है कि क्या वो बीजेपी की ऐसी राजनीति का समर्थन करते हैं।