loader

ईवीएमः सोनभद्र के एसडीएम को हटाया, मुरादाबाद में हंगामा, अफसरों की गाड़ियां हो रही हैं चेक 

यूपी के तमाम मतगणना केंद्रों के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। चुनाव आयोग के आदेश पर सोनभद्र के चुनाव अधिकारी को हटा दिया गया है। सपा कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर बीती रात ही मतगणना केंद्रों के बाहर जाकर बैठ गए हैं। कहीं ढोल बजाकर कार्यकर्ता निगरानी कर रहे हैं तो कहीं खुद प्रत्याशी दूरबीन लेकर गाड़ी पर खड़े होकर मतगणना स्थल की निगरानी कर रहे हैं। इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल उठाया है कि वाराणसी के कमिश्नर कह रहे हैं कि ईवीएम कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए ले जाई जा रही थीं, तो उस बात को बाकी दलों के प्रत्याशियों को क्यों नहीं बताया। 

सपा ने कल आरोप लगाया था कि वाराणसी, बरेली, भदोही समेत कई जिलों में बीजेपी ने सरकार की मिलीभगत से ईवीएम में गड़बड़ी कराने की कोशिश की थी। इसके बाद अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मतगणना स्थलों के बाहर निगरानी करें। अखिलेश के आहवान का नतीजा था कि सारे कार्यकर्ता मतगणना स्थलों के बाहर बैठे हुए हैं। 

ताजा ख़बरें

सोनभद्र में बवाल, अधिकारी को हटाया गया

चुनाव आयोग के आदेश पर एसडीएम रमेश कुमार को हटाया गया। श्याम प्रताप सिंह को घोरावल का नया एसडीएम नियुक्त किया गया।  सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम की गाड़ी रोककर किया था हंगामा। रमेश कुमार पर पोस्टल बैलेट, मुहर ले जाने का लगा था आरोप। हालांकि  सोनभद्र में घोरावल के एसडीएम रमेश कुमार का कहना है कि ईवीएम में लगने वाले मतपत्र जमा करने के लिए वाहन जा रहा था। साथ में चुनाव से जुड़ी स्टेशनरी थी। उसे सपा कार्यकर्ताओं ने रोका। प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम दिखा दिया है। कहीं कुछ गलत नहीं है।
EVM: Complaints increased, Sonbhadra's SDM removed, officers' vehicles are being checked - Satya Hindi
चुनाव आयोग ने एसडीएम को हटाने का पत्र जारी किया

मुरादाबाद में बैलेट पेपर बॉक्स पकड़ा गया

मुरादाबाद में नगर पालिका की गाड़ी में बैलेट पेपर बॉक्स। सपा कार्यकर्ताओं ने बिलारी के एसडीएम और तहसीलदार पर हेराफेरी का आरोप लगाया है। हालांकि इस सिलसिले में जो वीडियो सामने आया है, उससे यह साफ नहीं हो पा रहा है कि क्या इन पोस्टल बैलेटों का इस्तेमाल मुराबाद में सभी विधानसभा सीटों को जीतने के लिए होना था। आखिर इन बैलेट पेपरों को बॉक्स में रखकर ले जाने की जरूरत क्यों पड़ी। इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अब बैलेट पेपर से चुनाव नहीं होते हैं, लेकिन पोस्टल बैलेट में अभी भी बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

इस बीच, मंडी समिति मतगणना केंद्र पर ईवीएम की रखवाली के लिए सपा जिलाध्यक्ष खुद पहुंचे। उनके साथ काफी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद हैं।

दूरबीन से निगरानी

मेरठ मंडल के हस्तिनापुर में सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को एक वाहन पर चढ़कर मतगणना केंद्र की रखवाली करते हुए पाया गया। योगेश वर्मा ने कहा कि दूरबीन से देखने पर दूर तक काफी कुछ देखा जा सकता है। गाजियाबाद में स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए सपा कार्यकर्ताओं की डूयटी लगाई गई है। गोंडा में उत्सव का माहौल है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पार्टी कार्यकर्ताओॆं ने कल ही रात से ही मोर्चा संभाला हुआ है। यहां प ढोल बजाकर कार्यकर्ता अपना मनोरंजन भी कर रहे हैं। ढोल की आवाज गूंजने पर पब्लिक के लोग भी वहां आ जाते हैं। 

कानपुर में भी सपा कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के बाहर बैठे हुए हैं। उन्होंने अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। उन्नाव में ईवीएम सील करने का सामान ले जा रहे लेखपाल कुलदीप को सपाइयों ने पकड़ा। वीडियो बना कर की शिकायत। बलिया में सपा कार्यकर्ता हर अधिकारी की गाड़ी चेक करके ही मतगणना केंद्र के अंदर जाने दे रहे हैं।

EVM: Complaints increased, Sonbhadra's SDM removed, officers' vehicles are being checked - Satya Hindi

सैयदराजा (चंदौली) विधानसभा क्षेत्र से भी गड़बड़ी की शिकायत आ रही है। अमादपुर बूथ नं. 72 की वीवीपैट पर एक ही पार्टी को वोट देने की पर्ची मिली है। बीएसपी प्रत्याशी अमित यादव ने धांधली का आरोप लगाया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें