साठ सीटों वाले नगालैंड में नेफ्यू रियो की नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और भाजपा गठबंधन की सरकार वापस लौटती दिख रही है।आजतक के एग्ज़िट पोल के अनुसार एनडीपीपी गठबंधन को 38-48 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं एनपीएफ को 03-08 और कांग्रेस को 01-02 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि अन्य के खाते में 5-15 सीटें मिलती दिख रही हैं।