साठ सीटों वाले नगालैंड में नेफ्यू रियो की नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और भाजपा गठबंधन की सरकार वापस लौटती दिख रही है।आजतक के एग्ज़िट पोल के अनुसार एनडीपीपी गठबंधन को 38-48 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं एनपीएफ को 03-08 और कांग्रेस को 01-02 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि अन्य के खाते में 5-15 सीटें मिलती दिख रही हैं।
एग्ज़िट पोल: नगालैंड में NDPP को पूर्ण बहुमत की संभावनाएँ
- राजनीति
- |
- 27 Feb, 2023
एनडीपीपी का गठन 2017 में ही किया गया था जिसने एक साल के भीतर बीजेपी के साथ गठबंधन करके सरकार बना ली थी। लेकिन इस बार क्या होगा? जानिए एग्ज़िट पोल क्या संकेत देते हैं।
