असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि 'कांग्रेस से जो भी जीतेगा उसे मैं बीजेपी में ले आऊंगा'। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'कांग्रेस के प्रत्याशियों को वोट दे कर अपना वोट बर्बाद न कीजिए। जो भी कांग्रेसी गलती से जीत भी जाएँगे, वह इस्तीफ़ा देकर भाजपा में शामिल हो जाएँगे।'
कांग्रेस से जो भी जीतेगा उसे मैं बीजेपी में लाऊंगा: हिमंत बिस्वा सरमा
- राजनीति
- |
- 19 Mar, 2024
कुछ साल पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने फिर से विवादित बयान दिया है। जानिए, उन्होंने वोट देने को लेकर क्या कहा।

लोकसभा चुनाव होने से पहले सरमा ने कांग्रेस को आगाह किया है कि राज्य में उसके सभी नहीं तो कई विजयी उम्मीदवार चुनाव बाद जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में चले जाएंगे। सरमा ने मतदाताओं को यह संदेश देने की कोशिश की कि विपक्षी पार्टी को वोट देने का कोई मतलब नहीं है।