आज फिर से राम मंदिर का मुद्दा उठा। खुद गृह मंत्री अमित शाह ने इसका ज़िक्र किया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का आज का प्रदर्शन राम मंदिर विरोध का संदेश देने के लिए और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए था। चौंकिए नहीं! यदि गृह मंत्री अमित शाह के ये आरोप आपके पल्ले नहीं पड़ रहे हैं तो बता दें कि उनका यह बयान कांग्रेस के महंगाई के विरोध प्रदर्शन को लेकर था। दिन भर विरोध प्रदर्शन में भले ही राम मंदिर का कहीं कोई ज़िक्र नहीं आया हो, लेकिन शाम को जब गृह मंत्री ने बयान दिया तो इसमें राम मंदिर का एंगल जुड़ गया।
शाह ने महंगाई पर कांग्रेस के प्रदर्शन को 'राम मंदिर' से क्यों जोड़ा?
- राजनीति
- |
- 5 Aug, 2022
क्या कांग्रेस का आज का प्रदर्शन महंगाई के ख़िलाफ़ नहीं था? क्या इसके आज के विरोध प्रदर्शन से 'राम मंदिर' से कुछ लेना-देना है? जानिए गृह मंत्री अमित शाह ने क्या आरोप लगाया है।

फाइल फोटो।
गृह मंत्री अमित शाह के बयान से आप सहमत हों या न हों, उनका बयान भले ही अटपटा लगे या तार्किक, लेकिन यह है बड़ा रोचक। उनका जो बयान आया है उसमें कहीं भी 'महंगाई' नाम का ज़िक्र नहीं है, जबकि कांग्रेस का पूरा विरोध-प्रदर्शन ही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन बताया गया। कांग्रेस के विरोध में राम जन्म भूमि का कहीं जिक्र तक नहीं आया, लेकिन शाम को उस पर आरोप इसी को लेकर अमित शाह ने लगाया।