आज फिर से राम मंदिर का मुद्दा उठा। खुद गृह मंत्री अमित शाह ने इसका ज़िक्र किया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का आज का प्रदर्शन राम मंदिर विरोध का संदेश देने के लिए और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए था। चौंकिए नहीं! यदि गृह मंत्री अमित शाह के ये आरोप आपके पल्ले नहीं पड़ रहे हैं तो बता दें कि उनका यह बयान कांग्रेस के महंगाई के विरोध प्रदर्शन को लेकर था। दिन भर विरोध प्रदर्शन में भले ही राम मंदिर का कहीं कोई ज़िक्र नहीं आया हो, लेकिन शाम को जब गृह मंत्री ने बयान दिया तो इसमें राम मंदिर का एंगल जुड़ गया।