नीतीश कुमार
जेडीयू ने 29 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है। इस बैठक में 2024 चुनाव का रोडमैप, सीट-बंटवारे, अभियान और रैलियों के अलावा जाति सर्वेक्षण और अनुसूचित जाति (एससी) और अत्यंत पिछड़े वर्गों (ईबीसी) से संबंधित मुद्दों पर विचार करेगी। नीतीश कई राज्यों का दौरा भी करने वाले हैं। जिसमें हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड प्रमुख हैं। यहां होने वाली यात्राओं की पार्टी समीक्षा भी करेगी।