इंडिया गठबंधन को यूपी में बड़ा झटका लग सकता है। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता जयंत चौधरी कथित तौर पर आगामी लोकसभा चुनावों में संभावित गठबंधन के लिए भाजपा के साथ बातचीत कर रहे हैं। मामले से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने रालोद (आरएलडी) को उत्तर प्रदेश में चार लोकसभा सीटें कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा की पेशकश की है।