मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोमवार को एक न्यूज चैनल पर कहा कि वो भाजपा में नहीं शामिल हो रहे हैं। कमलनाथ तीन दिनों से दिल्ली में हैं। उनके सारे चेले-चपाटे कई दिनों से ट्वीट करके भाजपा में जाने के संकेत दे रहे थे। सोमवार को वो किसी भी समय प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सारी बातें साफ कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि कमलनाथ की एंट्री भाजपा में किस वजह से रुक गई।
भाजपा में अकेले बग्गा नहीं हैं जो कमलनाथ के खिलाफ हैं। भाजपा के सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता और सिख नेता आर.पी. सिंह ने नाथ को पार्टी में शामिल किए जाने की संभावना को लेकर पार्टी को अपनी 'असहजता' से अवगत कराया है। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि “भाजपा नेता और कार्यकर्ता हमेशा अन्य दलों के अच्छे लोगों के लिए खुले रहे हैं जो भाजपा में शामिल होने के लिए देश के लिए काम करना चाहते हैं। लेकिन कमलनाथ का भाजपा में प्रवेश, जब पार्टी सिख विरोधी दंगों में उनकी भूमिका की आलोचना करती रही है, सिख समुदाय के भीतर केवल एक दाग छोड़ेगा।'