कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी क्या कांग्रेस में शामिल होंगे? ख़बर है कि कन्हैया कुमार ने दो दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाक़ात की है। इसके साथ ही रिपोर्ट यह भी है कि जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं। ये ख़बरें तब आ रही हैं जब हाल के दिनों में कांग्रेस के कई युवा चेहरे पार्टी छोड़कर जा चुके हैं और कहा जा रहा है कि पार्टी में युवा नेताओं की कमी है, और इससे पार्टी के भविष्य पर असर पड़ सकता है। तो क्या ये दो नेता कांग्रेस की तकदीर और तसवीर बदलने वाले साबित हो सकते हैं? आख़िर कांग्रेस को इनसे क्या फ़ायदे होंगे?
कन्हैया कुमार राहुल से मिले, जुड़ सकते हैं कांग्रेस से; मेवाणी भी संपर्क में
- राजनीति
- |
- |
- 16 Sep, 2021

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार क्या कांग्रेस में शामिल होंगे? क्या जिग्नेश मेवाणी भी संपर्क में हैं? क्या कांग्रेस पिछले दो साल में युवा नेताओं के छोड़कर जाने की भरपाई में लगी है? क्या ये नेता कांग्रेस के लिए फ़ायदेमंद होंगे?
सीपीआई के मौजूदा नेता और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी देश भर में चर्चित रहे हैं। इनके साथ एक और नाम जो बेहद चर्चित रहा है वह है हार्दिक पटेल। पटेल पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। ये तीनों वे नाम हैं जिनकी मोदी सरकार से हमेशा तनातनी रही है। ये तीनों ही मोदी सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाते रहे हैं। कन्हैया कुमार को लेकर कई बार तो हल्के-फुल्के अंदाज़ में यह भी कह दिया जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने तो कन्हैया कुमार को राष्ट्रीय स्तर का नेता बना दिया!