विपक्षी नेताओं की एकजुटता की क़वायद सोमवार रात को परवान चढ़ते तब दिखाई दी जब कांग्रेस के बड़े नेता कपिल सिब्बल के घर पर रखे गए डिनर में कई दलों के नेता जुटे। डिनर के बाद राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं हैं क्योंकि सिब्बल कांग्रेस में उस जी-23 गुट के नेता हैं, जिसने स्थायी अध्यक्ष और आंतरिक चुनाव की मांग को लेकर पार्टी में मोर्चा खोला हुआ है।
सिब्बल के घर डिनर पर जुटे विपक्षी नेता, कांग्रेस में हलचल
- राजनीति
- |
- 10 Aug, 2021
विपक्षी नेताओं की एकजुटता की क़वायद सोमवार रात को परवान चढ़ते तब दिखाई दी जब कांग्रेस के बड़े नेता कपिल सिब्बल के घर पर कई दलों के नेता जुटे।

कई बड़े नेता हुए शामिल
डिनर का मुख्य एजेंडा 2024 में बीजेपी के ख़िलाफ़ एक फ्रंट बनाने का था। डिनर में जो नामचीन शख़्सियतें शामिल हुईं, उनमें एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, एसपी मुखिया अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन और कल्याण बनर्जी, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी. राजा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, आरएलडी के जयंत चौधरी, डीएमके के तिरुचि शिवा, बीजेडी के पिनाकी मिश्रा, शिव सेना के संजय राउत, अकाली दल के नरेश गुजराल और टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के नेता शामिल थे।
अहम बात यह रही कि बीजेडी, टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस के नेता भी डिनर में शामिल हुए जबकि संसद में दिख रही विपक्षी एकता से इन दलों ने दूरी बनाए रखी है।