एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा की नई पाठ्यपुस्तकों से गांधी हत्या, मुगल इतिहास तथा लोकतंत्र जैसे कुछ अध्यायों को हटाए जाने पर उसकी आलोचना हो रही है। लगातार हो रही आलोचना के बीच इस मसले पर राज्यसभा सांसद पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। सिब्बल ने पाठ्यक्रम में किये जा रहे बदलावों पर एक ट्वीट में लिखा कि नरेंद्र मोदी के अनुसार आधुनिक भारत का इतिहास 2014 में उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद से शुरु होना चाहिए।