राज्यसभा में खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सभापति विपक्ष की तुलना में सत्ता पक्ष के सांसदों को अधिक समय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि धनखड़ लगातार कांग्रेस का "अपमान" कर रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खड़गे ने कहा, "राज्यसभा के सभापति भाजपा की अराजकता को बढ़ावा दे रहे हैं। वह विपक्षी दलों को बोलने नहीं दे रहे हैं।"
क्या राष्ट्रपति बनना चाहते हैं धनखड़ः दो दिन पहले भी खड़गे ने धनखड़ पर हमला बोला था। खड़गे ने कहा, "धनखड़ अपनी अगली तरक्की के लिए भाजपा के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति धनखड़ की 'निष्ठा' संविधान और संवैधानिक परंपरा के बजाय सत्तारूढ़ भाजपा के प्रति है। मुझे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि राज्यसभा में सबसे बड़े व्यवधानकर्ता खुद सभापति हैं।"