दिल्ली की शराब नीति बनाने और लागू करने के मामले में जेल में बंद AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देश की जनता के नाम एक पत्र लिखा है। सिसोदिया ने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि मोदी शिक्षा के महत्व को नहीं समझते हैं, और कम पढ़ा लिखा पीएम देश के लिए खतरनाक है। सिसोदिया के इस पत्र को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ट्वीट किया गया है।