बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी अगला लोकसभा चुनाव मिल कर लड़ेंगी। उत्तर प्रदेश के लिए गठबंधन का एलान करते हुए बीएसपी की नेता मायावती ने कहा कि दोनों पार्टियाँ 38-38 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस को इस गठबंधन में शामिल नहीं किया गया है, पर उसके लिए दो सीटें छोड़ दी जाएँगी। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। मायावती ने यह भी कहा कि दो सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। पर उन्होने उस दल का नाम नहीं लिया। एक पत्रकार के पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समय आने पर उसका एलान कर दिया जाएगा।
2019 चुनाव में एसपी 38, बीएसपी 38 सीटों पर लड़ेंगी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
सपा-बसपा गठबंधन की औपचारिक घोषणा करते हुए बीएसपी नेता मायावती ने कहा कि दोनों दल 38-38 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगे। कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़ दी जाएँगी, हालाँकि वह गठबंधन में नहीं है।
