भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद रामलीला मैदान में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश को अंधेरे के युग की ओर धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने एक बार फिर बल्लभ भाई पटेल को पहला प्रधानमंत्री नहीं बनाने का मुद्दा उठाया और नेहरू का नाम लिए बग़ैर उन पर हमला बोला। मोदी ने कहा कि यदि देश के पहले प्रधानमंत्री पटेल हुए होते तो आज देश की स्थिति कुछ और होती, पर ऐसा नहीं हो सका। कांग्रेस पार्टी ने देश को अंधेरे की ओर धेकला और इस स्थिति में पहुँचा दिया।