इसराइली मीडिया के मुताबिक ईरान से छोड़ी गई मिसाइलों की बौछार के कारण मंगलवार रात मध्य और उत्तरी इसराइल में सायरन बजने लगे। गिरने और छर्रे लगने की रिपोर्ट के बाद, मैगन डेविड एडोम की टीमों ने देश भर में पाँच स्थानों पर तलाशी ली, जहाँ से रिपोर्ट मिली थी। उत्तरी और मध्य इसराइल में आवासीय भवनों पर छर्रे लगने के कारण कई बार आग लग गई है। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना अभी नहीं मिली है।MDA उन लोगों की मदद कर रहा है, जो संरक्षित क्षेत्रों में जाने के दौरान घायल हो गए थे।
Live: इसराइल ने ईरान की यूनिवर्सिटी, मिसाइल फैक्ट्री को निशाना बनाया
- दुनिया
- |

- |
- 19 Jun, 2025

इसराइल और ईरान के बीच हमलों में कोई कमी नहीं आई है। पश्चिमी मीडिया की खबरों पर अगर विश्वास करें तो ईरान बर्बादी के अगर पर है। इसराइली मीडिया बता रहा है कि उसके शहरों पर मिसाइलें बरस रही हैं।

तेहरान पर इसराइली वायुसेना का हमला






















