रामलीला मैदान में हो रही 'लोकतंत्र बचाओ' रैली को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, बिहार के नेता शामिल होंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और अन्य नेता भी होंगे। आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बताया कि रैली में सोनिया गांधी भी शामिल होंगी। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के भी उपस्थित रहने की संभावना है।