महाराष्ट्र में शनिवार को महायुति की भारी जीत की ओर अग्रसर होने के बीच, भाजपा प्रवक्ता प्रवीण दरेकर ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के राज्य के अगले मुख्यमंत्री होने की संभावना है। दरेकर ने कहा-  “इस परिणाम ने हमें आश्चर्यचकित कर दिया है। हमें पता था कि हम जीतेंगे लेकिन इतने जबरदस्त नतीजे की उम्मीद नहीं थी। मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की संभावना है।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव अभियान के दौरान ही संकेत दे दिया था कि फडणवीस अगले मुख्यमंत्री होंगे।