महाराष्ट्र में शनिवार को महायुति की भारी जीत की ओर अग्रसर होने के बीच, भाजपा प्रवक्ता प्रवीण दरेकर ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के राज्य के अगले मुख्यमंत्री होने की संभावना है। दरेकर ने कहा- “इस परिणाम ने हमें आश्चर्यचकित कर दिया है। हमें पता था कि हम जीतेंगे लेकिन इतने जबरदस्त नतीजे की उम्मीद नहीं थी। मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की संभावना है।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव अभियान के दौरान ही संकेत दे दिया था कि फडणवीस अगले मुख्यमंत्री होंगे।
महाराष्ट्र चुनाव नतीजे 2024ः देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं सीएम
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में अभी पूरे नतीजे आए नहीं हैं। महायुति के पक्ष में रुझा जरूर हैं। लेकिन महायुति के अगले सीएम को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। भाजपा की ओर से फडणवीस का नाम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पेश कर दिया है। एकनाथ शिंदे की पार्टी ने अभी प्रतिक्रिया देने से बच रही है।

अमित शाह के साथ फडणवीस