बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र के नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा कर दी गई है, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर कौन बैठेगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। यह समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आज़ाद मैदान में होगा। 288 सदस्यीय सदन में 132 सीटों के साथ, 23 नवंबर को नतीजे घोषित होने पर भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने क्रमशः 57 और 41 सीटें जीतीं। ये तीनों पार्टियां महायुति गठबंधन में हैं।