शिंदे की पार्टी के नौ बागी उन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जहां भाजपा ने उम्मीदवार उतारे हैं। जिनमें चार प्रमुख हैं- नवी मुंबई में ऐरोली, मुंबई के अंधेरी पूर्व (जहां पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी और बेटी ने नामांकन दाखिल किया है), जलगांव जिले में पचोरा और ठाणे जिले की बेलापुर जैसी सीटें हैं।
एमवीए में, कांग्रेस के चार-चार बागी हैं, जो ठाणे जिले की कोपरी पचपखाड़ी जैसी सीटों पर गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ उतर पड़े हैं। शिवसेना (यूबीटी) के पास मुंबई उपनगर के मानखुर्द शिवाजी नगर में विद्रोही हैं, जहां से सपा के राज्य प्रमुख अबू आजमी उम्मीदवार हैं। इसी तरह मुंबई के वर्सोवा और बुलढाणा जिले के मेहकर में भी विद्रोही खड़े है। मुंबई के धारावी में जहां शहर कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ की बहन ज्योति उम्मीदवार हैं, वहां भी विद्रोही खड़े हैं।