महाराष्ट्र राजनीतिक भूचाल की तरफ बढ़ रहा है। तमाम मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-शरद पवार) के कम से कम 8 सांसदों के अजित पवार खेमे में शामिल होने की संभावना है। रिपोर्टों के अनुसार, ये सांसद अजित पवार गुट के निकट संपर्क में हैं और इनकी घोषणा कभी भी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह शरद पवार के नेतृत्व पर बड़ा धब्बा और झटका होगा। अजित पवार गुट को केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने पहले ही 'असली' एनसीपी के रूप में मान्यता दे दी है।