महाराष्ट्र राजनीतिक भूचाल की तरफ बढ़ रहा है। तमाम मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-शरद पवार) के कम से कम 8 सांसदों के अजित पवार खेमे में शामिल होने की संभावना है। रिपोर्टों के अनुसार, ये सांसद अजित पवार गुट के निकट संपर्क में हैं और इनकी घोषणा कभी भी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह शरद पवार के नेतृत्व पर बड़ा धब्बा और झटका होगा। अजित पवार गुट को केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने पहले ही 'असली' एनसीपी के रूप में मान्यता दे दी है।
महाराष्ट्रः बेटी सुप्रिया सुले के लिए शरद पवार पार्टी को दांव पर लगाने जा रहे?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
चुनाव खत्म होने के बावजूद महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल जारी है। अब खबर आ रही है कि एनसीपी शरद पवार के सुप्रीमो अपनी पार्टी के सांसदों को अजित पवार की पार्टी में भेज रहे हैं। इसकी वजह यह बताई गई है कि शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को केंद्र में मंत्री बनवाना चाहते हैं। समझिये वहां की राजनीतिः
