मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदास कौनथुजाम ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है और राज्य में कांग्रेस के 8 विधायकों के मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने की संभावना है। मणिपुर में 7 महीने बाद विधानसभा के चुनाव हैं और उससे पहले पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका है। कई राज्यों में सियासी घमासान से गुजर रही कांग्रेस के लिए यह सिलसिला शायद रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
मणिपुर: प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफ़ा, कांग्रेस को बड़ा झटका
- राजनीति
- |
- 20 Jul, 2021
मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदास कौनथुजाम ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है और राज्य में कांग्रेस के 8 विधायकों के मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने की संभावना है।

गोविंदास कौनथुजाम 6 बार विधायक रहे हैं और पूर्व में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री भी। उन्हें बीते साल ही प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था।