यूपी में सोशल इंजीनियरिंग कर सत्ता में आने के लिए ख़्यात मायावती क्या अब एक नया प्रयोग कर रही हैं? एक समय ब्राह्मण और दलितों को साथ लाकर प्रयोग करने वाली मायावती अब दलितों और आदिवासियों को साथ लाने का प्रयोग कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी यानी जीजीपी के साथ गठबंधन किया है। लेकिन सवाल है कि क्या यह गठजोड़ उस तरह कारगर होगा जैसा कि यूपी में ब्राह्मण-दलित गठजोड़ हुआ था और मायावती को सीएम की कुर्सी मिली थी?
एमपी, छत्तीसगढ़ में जीजीपी से गठबंधन का मायावती का राज क्या है?
- राजनीति
- |
- 10 Oct, 2023
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मायावती की बीएसपी आख़िर कैसा प्रदर्शन कर पाएगी? क्या गोंडवाना गणतंत्र पार्टी यानी जीजीपी के साथ गठबंधन कर मायावती नये समीकरण का प्रयोग कर रही हैं?

बीएसपी ने जीजीपी के साथ उन राज्यों में गठजोड़ किया है जहाँ आम तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुक़ाबला रहा है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस बार भी दोनों दलों के बीच ही मुकाबला बताया जा रहा है। हालाँकि, दोनों राज्यों में बीएसपी कुछ सीटें ज़रूर जीतती रही है।