लोकसभा चुनाव में बीएसपी की बुरी तरह हार के बाद अब फिर से मायावती ने आकाश आनंद को ही अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया है। इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक के पद पर उन्हें बहाल कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने एक भी सीट नहीं जीती। लोकसभा चुनाव के बीच ही आकाश को दोनों पद से हटा दिया गया था। तब वह बीजेपी के ख़िलाफ़ काफी आक्रामक थे।