संसद के मानसून सत्र 2025 का अंतिम दिन गुरुवार 21 अगस्त को बेहद हंगामेदार रहा। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने 'वोट चोर, गद्दी छोड़' और 'तड़ीपार गो बैक' जैसे नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया, जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा। यह नारेबाजी विशेष रूप से तब चर्चा में आई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में मौजूद थे। विपक्ष का यह प्रदर्शन बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और 'वोट चोरी' के मुद्दे को लेकर था, जिसे लेकर विपक्ष लंबे समय से सरकार पर हमलावर है।