मोदी सरकार 3.0 ने अपने इस तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए। इन 100 दिनों की उपब्धियाँ गिनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा है कि इन 100 दिनों में ठोस और सामाजिक ढाँचे के विस्तार के लिए अनेक महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए गए हैं। बीजेपी ने जहाँ करोड़ों रुपये की परियोजनाओं को शुरू किए जाने की उपलब्धि गिनाई है तो कांग्रेस ने इसको 'नरेंद्र मोदी के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड फेल' बताया है। कांग्रेस ने मोदी सरकार के 'यू-टर्न', ट्रेन हादसों, आतंकी हमलों, महिला उत्पीड़न जैसी घटनाओं को गिनाया है।
मोदी सरकार के 100 दिन: जानें बीजेपी की उपलब्धियाँ ज्यादा या विफलता
- राजनीति
- |
- 16 Sep, 2024
मोदी सरकार ने अपने मौजूदा कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए। जानिए, इन 100 दिनों में बीजेपी ने क्या-क्या उपलब्धियाँ हासिल कीं और कांग्रेस ने इन 100 दिनों को किस रूप में पेश किया।

कांग्रेस ने मोदी सरकार के काम को किस रूप में पेश किया है, यह जानने से पहले यह जान लें कि बीजेपी ने आख़िर इन 100 दिनों को किस रूप में पेश किया है। वैसे तो बीजेपी के आधिकारिक एक्स पेज पर बीजेपी ने 100 दिन की उपलब्धियों का ज़्यादा ज़िक्र नहीं किया है। इसने कुछ पोस्ट की हैं जो पीएम मोदी के एक कार्यक्रम की हैं। ऐसी ही एक पोस्ट में पीएम को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है, 'भारत में हम 7 करोड़ घर बना रहे हैं। सरकार के पिछले 2 कार्यकाल में हम इसमें से 400 मिलियन यानी 4 करोड़ घर बना चुके हैं और तीसरे टर्म में हमारी सरकार ने 3 करोड़ नए घर बनाने का काम शुरू भी कर दिया है।'