संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली बहस से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम के एक बयान पर सियासी तूफ़ान खड़ा हो गया है! चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में पहलगाम हमले के आतंकवादियों को लेकर एक बयान दिया था। बीजेपी ने उस बयान को 'पाकिस्तान को क्लीन चिट' देने की साज़िश क़रार दिया। चिदंबरम ने जवाब में बीजेपी को 'ट्रोल्स' की फौज बताया और दावा किया कि वह उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।