संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली बहस से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम के एक बयान पर सियासी तूफ़ान खड़ा हो गया है! चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में पहलगाम हमले के आतंकवादियों को लेकर एक बयान दिया था। बीजेपी ने उस बयान को 'पाकिस्तान को क्लीन चिट' देने की साज़िश क़रार दिया। चिदंबरम ने जवाब में बीजेपी को 'ट्रोल्स' की फौज बताया और दावा किया कि वह उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।
ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से पहले बीजेपी टूट पड़ी तो चिदंबरम बोले- 'ये बदतर ट्रोल्स'
- राजनीति
- |
- 28 Jul, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बहस से पहले बीजेपी ने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम पर तीखा हमला बोला। जवाब में चिदंबरम ने बीजेपी नेताओं को "बदतर ट्रोल्स" कहा। जानिए इस विवाद के पीछे की पूरी कहानी।
चिदंबरम के किस बयान पर विवाद
पी. चिदंबरम ने द क्विंट को दिए एक साक्षात्कार में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी यानी एनआईए और सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'क्या एनआईए ने आतंकियों की पहचान की है? वे कहां से आए थे? जहां तक हम जानते हैं, वे घरेलू आतंकवादी हो सकते हैं। आप क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए? इसका कोई सबूत नहीं है।' इससे पहले उन्होंने कहा कि क्यों आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि ख़बर आई कि दो-तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जिन्होंने उन आतंकवादियों को शरण दी थी। उन्होंने पूछा कि यदि इन लोगों ने शरण दी थी तो आख़िर इन गिरफ़्तार लोगों से यह पता क्यों नहीं लगाया जा सका है कि आतंकवादी कौन थे और वे कहाँ से आए थे। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को छुपाने की कोशिश की जा रही है।