अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय संभाल रहे मुख्तार अब्बास नक़वी ने बुधवार को मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। नक़वी को इस बार बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाया था। इससे पहले उन्हें रामपुर उपचुनाव में भी पार्टी ने नहीं उतारा था। इस्पात मंत्रालय संभाल रहे आरसीपी सिंह ने भी केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।