बीजेपी के चंद मुस्लिम चेहरों के कैंप में फिलहाल मायूसी छाई हुई है। बीजेपी ने राज्यसभा के अब तक जो प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पत्रकार एम. जे. अकबर और पार्टी के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम के नाम नहीं हैं। इनमें नकवी की साख दांव पर है। अगर वो दोबारा से राज्यसभा में नहीं पहुंचते हैं तो उन्हें छह महीने के भीतर मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है। बीजेपी के पास अब चार सीटों का कोटा बचा हुआ है, अगर नकवी को इनमें जगह मिली तो मिली, नहीं तो उसके बाद सारे मौके खत्म हो जाएंगे। एम जे अकबर और जफर इस्लाम की लॉटरी शायद ही लगे। नकवी के रामपुर से चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता।
राज्यसभाः क्या हुआ बीजेपी के मुस्लिम चेहरों का, नकवी रामपुर से लड़ेंगे?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी ने अभी तक राज्यसभा के लिए जिन नामों की घोषणा की है, उनमें बीजेपी के तीन मुस्लिम चेहरों के नाम नहीं है। इसमें सबसे प्रमुख मुख्तार अब्बास नकवी हैं। क्या पार्टी उन्हें रामपुर से लोकसभा उपचुनाव लड़ाने जा रही है।
