आज भले ही नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस हाईकमान की आंख का तारा बने हों लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था, जब वे बीजेपी में थे और तब वे कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोलते थे। सिद्धू को पंजाब में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जैसी अहम पोस्ट दिए जाने के बाद उनके पुराने बयानों को डिजिटल मीडिया के तहखाने से खंगाल कर फिर से वायरल किया जा रहा है।
सिद्धू के पुराने बयान वायरल, राहुल-मनमोहन पर बोला था हमला
- राजनीति
- |
- 19 Jul, 2021
आज भले ही नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस हाईकमान की आंख का तारा बने हों लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था, जब वे बीजेपी में थे और तब वे कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोलते थे।

सिद्धू जब बीजेपी में तो वह मनमोहन सिंह पर खासे हमले बोलते थे लेकिन कांग्रेस में आने के बाद वे पलट गए और उन्होंने तेज़ी से ख़ुद को बदलते हुए मनमोहन सिंह को सरदार और असरदार भी बताया। इसी तरह पहले सोनिया गांधी पर हमला बोलने वाले सिद्धू ने कांग्रेस में आने के बाद कई बार सोनिया गांधी की जमकर तारीफ़ की।