पटना में 23 जून की विपक्षी बैठक से पहले हो रहे घटनाक्रम काफी महत्वपूर्ण हैं। आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने कांग्रेस से केंद्र की दिल्ली राज्य अधिसूचना पर अपना स्टैंड साफ करने को कहा है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तमिलनाडु एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे हैं, जिसका निमंत्रण उन्हें तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज रात अपनी अमेरिका यात्रा खत्म कर वापस आने वाले हैं।