केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को एक्स पर भिड़ गए। मंत्री रिजिजू ने सोमवार को दावा किया कि भारत में अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यक समुदाय से अधिक लाभ और सुरक्षा मिलती है। इस पर ओवैसी ने मंत्री की कड़ी आलोचना की। ओवैसी ने रिजिजू के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह भारतीय मुसलमानों की वास्तविक स्थिति को नहीं बताता और रिजिजू को एक संवैधानिक पद की गरिमा का पालन करना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री रिजिजू और ओवैसी अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर भिड़े, जानिए क्या कहा
- राजनीति
- |
- |
- 7 Jul, 2025
Rijiju vs Owaisi केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यकों से ज़्यादा लाभ मिलता है। रिजिजू को सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने करारा जवाब दिया और बताया कि देश में अल्पसंख्यकों की क्या हालत है।

केंद्रीय मंत्री रिजिजू और सांसद ओवैसी