शुक्रवार को भी संसद के दोनों सदनों- राज्यसभा और लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ और इस वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही को पहले कई बार और फिर पूरे दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा।
मॉनसून सत्र: दोनों सदनों में फिर हंगामा, दिन भर के लिए स्थगित
- राजनीति
- |
- 22 Jul, 2022
मॉनसून सत्र के शुरुआती दिनों को देखकर लगता है कि आने वाले कई दिन तक संसद में हंगामा और शोरगुल रहेगा और पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ सकता है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने तेजी से बढ़ती कीमतों और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी दरों में बेवजह वृद्धि पर राज्यसभा में तत्काल बहस से इनकार कर दिया लेकिन हम इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस करना चाहते हैं।