सरकार ने संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सर्वदलीय बैठक में विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा होने की संभावना है। हालांकि केंद्र सरकार अपने रुख पर अड़ी हुई है। उसने न तो संसद सत्र का एजेंडा बताया और न ही सोमवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का एजेंडा बताया है। सूत्रों ने कहा है कि विशेष सत्र संसद की पुरानी बिल्डिंग में शुरू होगा और 19 सितंबर को नए भवन में चलेगा।
विशेष सत्र से एक दिन पहले केंद्र ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
- राजनीति
- |
- 13 Sep, 2023
संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा लेकिन केंद्र सरकार ने उससे एक दिन पहले यानी 17 सितंबर को सभी दलों की संयुक्त बैठक बुलाई है। सरकार ने इस सर्वदलीय बैठक का भी एजेंडा नहीं बताया है। विपक्ष लगातार संसद सत्र का एजेंडा बताने की मांग कर रहा है।
