पीएम मोदी गुरुवार को सीकर में
पीएम मोदी ने कहा-"महात्मा गांधी ने एक बार नारा दिया था - भारत छोड़ो - 'अंग्रेजों भारत छोड़ो'। अंग्रेजों को देश छोड़ना पड़ा। उसी तरह, हमने समृद्ध इंडिया बनाने का संकल्प लिया है। जैसे महात्मा गांधी ने 'भारत छोड़ो' का नारा दिया था, आज का मंत्र है 'भ्रष्टाचार भारत छोड़ो', 'परिवारवाद भारत छोड़ो', 'तुष्टिकरण भारत छोड़ो'। भारत छोड़ो ही देश को बचाएगा।"