चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके को कांग्रेस में शामिल किए जाने को लेकर पार्टी के भीतर मंथन जारी है। इस बारे में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी। बैठक के बाद सोनिया गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक समूह का गठन किया है।
पीके को लेकर 'पॉजिटिव' है कांग्रेस!; मई में होगा चिंतन शिविर
- राजनीति
- |
- 26 Apr, 2022
सोनिया गांधी प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने के लक्ष्य के साथ ही 2024 के आम चुनाव के लिए भी पार्टी को तैयार करने में जुटी हैं। अगर प्रशांत किशोर कांग्रेस में आए तो क्या पार्टी को इसका फायदा मिलेगा?

इस समूह में कौन से नेता होंगे, इसका एलान अभी नहीं किया गया है। लेकिन इन नेताओं की जिम्मेदारी लोकसभा चुनाव 2014 से जुड़ी राजनीतिक चुनौतियों से निपटने की होगी।
कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी नव संकल्प चिंतन शिविर लगाएगी। यह शिविर 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में होगा और 3 दिन का होगा। शिविर में देश भर से 400 नेता शिरकत करेंगे।