बंगले को खाली करने के मामले में आज ट्विटर पर प्रियंका गाँधी और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बीच ज़ुबानी जंग हुई। इसकी शुरुआत तब हुई जब प्रियंका ने उस ख़बर को फ़ेक न्यूज़ बता दिया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने बंगले को खाली करने के लिए और समय के लिए अनुरोध किया है। इसके बाद हरदीप पुरी उसमें कूद गए और कहा कि कांग्रेस के एक कद्दावर नेता ने उनसे यह अनुरोध किया था। बाद में उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि उस अनुरोध के कारण ही दो महीने का उन्हें एक्सटेंशन दिया गया है।